Part four

6/29/20231 min read

PWS शिक्षालय- शैक्षिक राष्ट्रीय महाक्रान्ति- स्वतंत्र हिन्दुस्तान के विगत 76 वर्ष के दौरान सरकारों व शिक्षा विभागों द्वारा अपने अनेकों शैक्षिक कार्यक्रमों व योजनाओं के बावजूद भारतवर्ष में शत-प्रतिशत नागरिकों को शिक्षित व साक्षर नहीं बनाया जा सका है जिसमें अनेक प्रकार के बोर्ड व अनेक प्रकार के माध्यम से शिक्षा में असमानता भी व्याप्त है ऊपर से जातिवाद व वर्गवाद आदि से जहाँ एक तरफ सम्पन्न लोग दस्तावेजी आधार पर उच्च शैक्षिक लाभ ले रहे हैं वहीं वास्तविक निर्धन व बेसहारा बच्चे प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित हैं। ऐसी परिस्थिति में प्रत्येक राष्ट्रभक्त हिन्दुस्तानी नागरिक के कल्याण की भावना के साथ PWS शिक्षालय की स्थापना की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य " आम जानमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन व बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना तथा अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरू भारतवर्ष बनाना है।

PWS शिक्षालय की मुख्य तीन सूत्रीय व्यवस्था :-

1. प्रत्येक दानदाता रजिस्टर्ड सम्मानित सदस्य होगा।

2. आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ।

3. श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था करना ।